उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा नगरूआ जाम मार्ग पर बबुरार गांव व नगरूआ के मध्य दोपहर करीब सड़क किनारे पेड़ में लगी मधुमक्खी के आक्रमण से एक दर्जन के करीब लोग घायल हो गए हैं। सडक के किनारे पेड़ में बडी मधुमक्खी का छत्ता लगा था। अचानक बाज के झपट्टा मार देने से मधुमक्खियों का छत्ता टूट गया फिर सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कोई सडक पर लेट कर तो कोई खेतों में घुसकर व कई लोगों ने तो रास्ते के किनारे सरपत में आग लगाकर जान बचाने का प्रयास कर रहे थे।

इसमें मकसूदन के एक राहगीर, ज्ञान सिंह जो नगरुआ के ईट भट्ठे में मुनीम का काम करते है अजय सिंह निवासी बबुरार, पूनी का पुरवा गौशाला में ट्रैक्टर से ईट ले जा रहे भीमपुर भट्ठे के सन्तोष कुमार पुत्र जयपाल निवासी भीमपुर व सम्भू पुत्र रवि शंकर निवासी लालगंज ने बताया कि दूर ट्रैक्टर में बैठे थे अचानक सैकड़ों की संख्या में मधुमक्खी टूट पड़ने से बेहोश हो गये। सूचना पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य राहगीरों को लोग अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

