उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थानां क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर आला कत्ल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। 22 मार्च को थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि हरदासपुर (गंगरावल) निवासी रज्जन लाल पुत्र महाराज कुशवाहा निवासी ग्राम हरदासपुर (गंगरावल) का छोटा भाई श्रीचन्द्र कुशवाहा पुत्र श्री महाराज उम्र करीब 45 वर्ष शाम 7.00 बजे अपनी मोटर साइकिल पैशन प्रो नं0 UP 71Y4602 से घूमने निकले था। जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके खेत के पास मृतक श्रीचन्द्र कुशवाहा के मुंह व सिर पर चोट पहुंचाकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था। जिसको परिजन इलाज के लिए कानपुर लेकर गए थे।

वहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई तो परिजनों ने स्थानीय थाने केश दर्ज कराया गया। जिसकी विवेचनात्मक कार्यवाई में पुलिस द्वारा सम्बन्धित कानपुर जनपद महराजपुर थानां क्षेत्र के लछनियनपुरवां निवासी नरेश रैदास का 20 वर्षीय पुत्र इशू उर्फ छोटे को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर मृतक की मोटर साइकिल, मृतक की चप्पल व आलाकत्ल (ईट) की बरामदगी करते हुये विधिक कार्यवाई कर न्यायालय के लिए भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी शराब पीने का आदि है 21मार्च को आरोपी इशू उर्फ छोटू व मृतक श्रीचन्द्र कुशवाहा द्वारा एक साथ मृतक के खेत पर शराब पिया गया था।

शराब पीने के बाद मृतक श्रीचन्द्र कुशवाहा द्वारा आरोपी इशू उर्फ छोटे के साथ गलत हरकत करने के परिणामस्वरुप अभियुक्त द्वारा घटनास्थल पर पड़े ईट से मृतक के मुंह व सिर पर प्रहार कर घटना को कारित किया जाना पाया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share