उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने थाने पर दर्ज हत्या के केश का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा न्यायालय के आदेश धारा 156 (3) सीआरपीसी से पंजीकृत मुकदमे का खुलासा करते हुए जानकारी दिया कि हुसैनगंज थानां क्षेत्र के बहबलपुर गाँव निवासी सत्य प्रकाश का अपनी पत्नी राजकुमारी पासवान से आये दिन विवाद व झगड़े होते रहने से तंग आकर चार वर्ष पूर्व आरोपी सत्य प्रकाश द्वारा अपने अन्य साथी अखिलेश व उत्तम ठाकुर के साथ बनाये योजना के तहत अपनी पत्नी राजकुमारी की गला दबा कर हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद उसके शव को ले जाकर गंगा नदी में फेक दिया।

जिसमे हुसैनगंज थानां क्षेत्र के बहबलपुर गाँव व हाल पता सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास के समीप निवासी मोहनलाल का 28 वर्षीय पुत्र सत्य प्रकाश व उसके साथी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हैदरपुर इटौली गाँव व हाल पता सदर कोतवाली क्षेत्र के माहपुर लखनऊ बाईपास निवासी शीतला प्रसाद नाई का 35 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार एवम हुसैनगंज थानां क्षेत्र के आलमपुर नरही गाँव निवासी स्व० रामशरण सिंह का 55 वर्षीय पुत्र उत्तम ठाकुर सामिल थे। गिरफ्तार आरोपीयो को विधिक कार्यवाई के करते हुए न्यायालय में पेश करने के लिए रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share