उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के घटौली चक रसूलपुर मोड़ के समीप दो बाइको की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

वही घटना के बारे में जाफरगंज क्षेत्राधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के घटौली के समीप चक रसूलपुर गाँव की मोड़ पर दो बाइको की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई।

जिसमें थानां क्षेत्र के लदिगवां गाँव निवासी राज कुमार प्रजाति के पुत्र नीरज कुमार प्रजाति व थानां क्षेत्र के घटौली गाँव निवासी राम बली के पुत्र राजेन्द्र की मौके पर मौत हो गई वही थानां क्षेत्र के महा खेड़ा गाँव निवासी कल्लू का पुत्र शिवाम घायल हो गया।

घटना की सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। वही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

