उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के टीकर गांव के भैरवा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के हैदरमऊ मजरे टीकर गाँव निवासी ननकू रैदास का 64 वर्षीय पुत्र कल्लू रैदास सोमवार को अपने गांव से टीकर होली का सामान खरीदने गया था। सामान खरीद कर वापस गांव लौट रहा था। तभी भैरवा मोड़ के समीप अपने गांव की ओर मुड़ने लगा तो अज्ञात वाहन पीछे से उसकी साइकिल को टक्कर मारते हुए निकल गया।

जिससे साइकिल सवार कल्लू गम्भीर रूप से घायल हो गया। जब तक उसको कही उपचार के लिए लेकर जाते उससे पहले ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरो ने हादशे से की जानकारी मृतक के परिजनों व स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन व पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जाता है कि मृतक की पत्नी की 10 वर्ष पूर्व मौत ही गई थी उसके 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार व 20 वर्षीय दूसरा पुत्र सुशील कुमार और 22 वर्षीय एक पुत्री लक्ष्मी देवी है। वहीं हादशे की खबर सुनकर सभी का रोरोकर हाल बेहाल है होली के दिन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

