उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में होलिका दहन की रात तीन मजदूरों की मौत के सनसनीखेज मामले में मंगलवार को मृतकों के परिवार के साथ सड़क पर ग्रामीणों के हंगामा करने के बाद पुलिस ने पीड़ितों से तहरीर लेकर तीन लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक चांदपुर थाना क्षेत्र के रूरा मजरे मकरंदपुर गांव निवासिनी सुनीता पत्नी कल्लू ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि थाना क्षेत्र के चतनपुर गांव के रहने वाले दनकू व सौरभ लकड़ी के ठेकेदार हैं। करीब तीन महीने से दपसौरा के जंगल में ठेकेदार लकड़ी कटाई का काम करवा रहें हैं।

उसने बताया कि विगत 24 मार्च को होलिका दहन की रात उपरोक्त ठेकेदार कल्लू, मनोज और मइयादीन निवासी रूरा को दपसौरा लकड़ी काटने के लिए बुलाकर ले गए थे। आरोप है कि मजदूरों के वहां पहुंचने के बाद पहले से मौजूद चुन्नू परिहार, राम बहादुर सिंह व धीरज सिंह निवासीगण दपसौरा के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने मनोज, कल्लू और मइयादीन की हत्या कर दी। घटना को लेकर मृतकों के परिजनों के साथ ग्रामीणों के सड़क जाम कर मांगों को लेकर हंगामा करने की सूचना मिली तो उप जिलाधिकारी बिंदकी राजस्व टीम के साथ तथा क्षेत्राधिकारी जाफरगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सड़क जाम खुलवाया। परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए शवों का अंतिम संस्कार कराया। थानाध्यक्ष बच्चे लाल प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

