उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरवेशपुर मजरे मिलकिनखेड़ा गांव में मोबाइल चार्ज करते समय महिला करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मित्रता के कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरवेशपुर मजरे मिलकिनखेड़ा गांव निवासी शिव सिंह यादव की 23 वर्षीय पत्नी सोनम सोमवार की शाम मोबाइल चार्ज करने के लिए जैसे ही चार्जर लगाने लगी तभी वह करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही हादसे के बाद मृतिका के परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है होली की खूशियां मातम में बदल गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

