उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के विनोबा नगर मोहल्ले में युवक ने ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरन्त उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के विनोबा नगर मोहल्ला निवासी छोटे लाल का 35 वर्षीय पुत्र कमल ने घर मे अंदर ज़हरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया।

परिजनों को जानकारी हुई तो घर मे हड़कम्प मच गया। तुरन्त उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है। वही कमल ने बताया हमारी पत्नी सीमा देवी होली के पहले मायके चली गई थी। वह मायके से आ नही रही थी इसी वजह से हमने आत्महत्या करने का प्रयास किया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

