उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र में स्थित फ्लोर मिल में संदिग्ध अवस्था में एक युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई ने फ्लोर मिल मैनेजर सहित पांच लोगों पर रूपयों के लेन-देन को लेकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के थाना शिवरी गांव धनऊनेवाद निवासी संतोष पाल का 31 वर्षीय पुत्र आशीष पाल पांच वर्षों से औंग थाना क्षेत्र की फ्लोर मिल में आपरेटर के पद पर कार्यरत था। बताते हैं कि मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई सुनील पाल ने बताया कि उसका मैनेजर मदन दीक्षित के पास चार लाख व मीलर के पास दो लाख रूपए थे। भाई का कहना है कि वह पैसा घर नहीं भेजता था क्योंकि 25 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी। सारा पैसा वह मैनेजर व मीलर के पास रखता था। जरूरत पड़ने पर जब उसने पैसे की मांग की तो मैनेजर और मीलर व रूम पार्टनर चंद्रशेखर सहित अन्य लोगों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही सच्चाई का पता चलेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

