उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जाफरगंज कस्बा के समीप रोटी चौराहा के समीप बीती शाम आटो और -ई-रिक्शा की भिड़ंत में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाने के शिवपुरी गांव निवासी अयोध्या प्रसाद का 45 वर्षीय पुत्र राजा ई-रिक्शा में बैठकर कानपुर नगर के हमीरपुर दवा कराने जा रहा था। बताते हैं कि ई-रिक्शा जैसे ही रोटी चौराहा के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे आटो से भिड़ंत हो गई जिससे ई-रिक्शा पलट गया और घटनास्थल पर ही राजा की मौत हो गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बेटे नीरज ने बताया कि पापा कानपुर के रामपुर इलाज कराने जा रहे थे। वह ई-रिक्से में सवार थे तभी ऑटो ने टक्कर मार दिया जिससे रिक्सा पलट गया और दबकर उनकी मौत हो गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share