उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र में स्थित पैनल फैक्ट्री में काम कर रहा श्रमिक हाइड्रा मशीन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चौडगरा गोधरौली के मध्य स्थित पैनल फैक्ट्री में रतनपुर गांव निवासी राम पाल का 37 वर्षीय पुत्र राम नरेश जो पैनल फैक्ट्री में काम करता था। तभी काम करते समय हाइड्रा मशीन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।

घायल अवस्था मे फैक्ट्री के लोग उसको इलाज के लिए कानपुर ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के चचेरे भाई राम सजीवन ने बताया भाई औंग में सरिया फैक्ट्री में काम करता था। सुबह 6 बजे जानकारी मिली कि उसके साथ हादसा हो गया जिसमें उसकी मौत हो गई है। घटना की खबर सुनकर उसकी पत्नी राखी देवी और उसके तीनो बच्चो का रोरो कर बुरा हाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

