उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज सचिव, उपभोक्ता मंत्रालय, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली संजीव चोपड़ा द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान तहसील खागा के अन्तर्गत खागा नवीन मण्डी में खाद्य विभाग की विपणन शाखा के संचालित गेहूँ क्रय केन्द्रों का निरीक्षण आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश, जवाहर भवन, लखनऊ के साथ किया गया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी सी.इंदुमती ने क्रय प्रक्रिया एवं खरीद सम्बन्धी व्यवस्थाओं से सचिव को अवगत कराया गया। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी प्रयागराज सम्भाग प्रयागराज, उप जिलाधिकारी तहसील खागा तथा जिला खाद्य विपणन अधिकारी जनपद आदि उपस्थित रहे। सचिव द्वारा खागा मण्डी में उपस्थित किसानों ( राजाबली, संतोष कुमार निवासीगण कटोघन, छोटू परिहार निवासी सिलमी आदि) से सीधे वार्ता की गयी तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अधिकाधिक संख्या मे किसानों से क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय किये जाने हेतु प्रेरित करें तथा निर्धारित क्रय लक्ष्य के अनुरुप गेहूँ खरीद सुनिश्चित करायें। आवश्यकता पड़ने पर क्रय केन्द्रों की संख्या तथा उन पर तौल हेतु कांटों की संख्या में वृद्धि की जाये, जिससे किसानों को असुविधा उत्पन्न न हो।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share