उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जनपद में रमजान के मुकद्दस महीने के विदा होते ही गुलाम-ए-मुस्तफा आज ईदगाह के मैदान में जमा होकर ईद उल फितर की नमाज अदा की जनपद मुरादाबाद कस्बा पकबाड़ा स्थित ईदगाह मैदान में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई नमाज का वक्त सुबह 7:30 का था। इसी को ध्यान में रखते हुए हजारों फर्ज़नदाने तोहिद ने ईदगाह मैदान में पहुंचकर ईद की नमाज अदा की शहर इमाम क़ाज़ी शम्मे आलम ने ईदगाह के मिम्बर पर खड़े होकर रमजान उल मुबारक महीने की फजीलतों के बारे में बताया और कहा ईद का त्योहार खुशी का त्यौहार है।

इस त्यौहार पर यतीम मिस्कीन तथा गरीबों का ध्यान रखना चाहिए और अपनी खुशियों में इन सभी को शरीक करना चाहिए आगे कहा नमाज हर बुराई से बचाती है और हमारे प्यार नबी की आंखों की ठंडक है नमाज युवाओं से अपील की मोटर साइकिल पर दो से अधिक न बैठाएं और वाहन तेज ना चलाएं, और पानी को बर्बाद ना करें पानी को बचाएं जितना पानी की जरूरत हो उतना ही इस्तेमाल करें।

उसके बाद इमाम साहब ने ईद उल फितर नमाज़ की नियत के बारे में जानकारी दी नमाज के बाद अपने मुल्क हिंदुस्तान की तरक्की के लिए दुआएं की और फिलीस्तीन के मुसलमान के हक में भी दुआएं की उसके बाद शहर इमामक़ाज़ी शम्मे आलम ने सभी को ईद उल फितर की मुबारकबाद पेश की, ईद का मैदान में पहुंचे हजारों मुसलमानों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देकर एक दूसरे से गले मिले। : – शाकिर अंसारी की रिपोर्ट

By

Share
Share