उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के अकोडीहा मोड़ के समीप बाइक सवार को अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे बाइक सवार रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ् केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कस्बे के किशनपुर रोड निवासी शारदा प्रसाद अग्रहरी का 32 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार अग्रहरी बाइक पर सवार होकर किसी काम से घर से निकला था। जब वह कोतवाली क्षेत्र के अकोडीहा गाँव की मोड पर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन उसकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में इलाज के लिए हरदो सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। तुरंत परिजन अपने वाहन से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया। वहीं अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई सुशील कुमार अग्रहरी ने बताया। हमारा छोटा भाई अरविंद दूध का कारोबार करता था। वह किसी काम से बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। तभी कोतवाली क्षेत्र के अकोडीहा मोड़ के समीप किसी वाहन की टक्कर से घायल हो गया तो उसको इलाज के लिए यहां लेकर आए जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वही हादशे की सूचना मृतक के घर पहुँची तो घर मे कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रीता देवी व उसकी दो वर्षीय पुत्र अराध्या का रोरो कर हाल बेहाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share