उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में हुई बे मौसम बारिस ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर खींच दी है। खास कर यमुना कटरी क्षेत्र में शुक्रवार और रविवार को अचानक आए मौसम में बदलाव के बाद हवाओं के साथ कहीं झमाझम तो कहीं रिमझिम बारिश और आंशिक चने जैसे आकार के ओले गिरे। जिसके चलते किसानों की खेतों में पकी खड़ी गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। इस समय किसान गेहूं की फसल को काटकर घर लाने या अनाज मंडी में विक्रय के लिए ले जाने की तैयारी कर रहे थे। अचानक बदले मौसम से उनकी कमर तोड़कर रख दी है। सदर तहसील क्षेत्र के असोथर और हसवा ब्लॉक क्षेत्र के कई दर्जन से अधिक गांव में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हो गई है, जिससे भारी नुकसान होने का अनुमान है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर लगभग 4 बजे से 6 बजे के बीच अचानक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। वहीं रविवार की भोर पहर लगभग 4 बजे से 6 बजे तक तेज हवाओं के साथ ओला और बारिश हुई। जहां मध्यम गति की हवाओं के साथ कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश शुरू हो गई तो कई गांव में बेर और चने के आकार के ओले गिरे। जिससे किसानों की खेतों में पकी खड़ी गेहूं की फसल भीग गई। दाने खेत में झड़ गए हैं।

वहीं देरी से लगाई गई फसल जो अभी पकी नहीं थी, वह भी तेज गति की बारिश और ओलों से खेतों में गिर गई है। अचानक हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जहां एक और गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है तो वही फसल की गुणवत्ता और उसकी चमक पर भी विपरीत असर पडने की सम्भावना से गेहूं उत्पादक किसानो के चेहरों पर चिता की लकीर चीच दी हैं। जिससे क्षेत्र के किसान हताश और निराश हो गए हैं। वही ग्रामीण सूत्रों के द्वारा बताया जाता है कि सदर तहसील के असोथर, हसवा ब्लॉक क्षेत्र के घाटमपुर, कोटवा, मल्हीपुर, सुसवन, बुधरामउ, टीकर, आकूपुर, सेमरी, हैदरमऊ, रिठवा, छीछनी आदि ग्रामों में झमाझम बारिश के बीच चने और बेर के आकार के 15 से 20 सेकंड तक ओले गिरे। जिससे कई किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही बताया जा रहा है कि कई गांवों में तेज बारिश से फसल कटाई का कार्य लगभग 5 से 6 दिन के लिए नमी आ जाने के कारण प्रभावित हो गया है। ओलावृष्टि की जानकारी मिलने पर राजस्व व कृषि विभाग का अमला कलेक्टर से मिले निर्देशों के आधार पर सदर एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी के मार्गदर्शन में तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक हीरालाल सहित अन्य राजस्व अमला सक्रिय हो गया है। ग्राम कोटवारों के माध्यम से कहां-कहां ओलावृष्टि और कहां-कहां जोरदार बारिश से नुकसान हुआ है, वह सबकी जानकारी जुटाने में जुट गए हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

