उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के पूरे राहत अली मजरे गौरीपुर गाँव में मामूली विवाद को लेकर आधा दर्जन लोगों ने तीन सगे भाईयों को लाठी-डंडा व धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार पूरे राहत अली मजरे गौरीपुर गांव निवासी राज किशोर का 36 वर्षीय पुत्र जयओम, 23 वर्षीय पुत्र शिवाकांत व 26 वर्षीय पुत्र रिवाकांत को गांव के ही आशीष पुत्र राम किशोर, जौहरी पुत्र सियाराम, अंकेश, अनीश, शिवा व विनीत ने लाठी-डंडा व धारदार हथियार मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इलाज के दौरान पिता राज किशोर ने बताया कि दो दिन पूर्व जय ओम के पुत्र का मुंडन कार्यक्रम था। जिसमें कुछ महिलाएं नृत्य कर रही थीं। इसी बीच यह सभी लोग नशे में धुत होकर आए और महिलाओं के साथ नाचने लगे। इसका विरोध किया तो सभी ने उसके पुत्रों को मारना-पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया लेकिन कोई कार्रवाई न करने से आरोपी बार-बार फोन पर समझौता करने का दबाव डाल रहे हैं। समझौता न करने पर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। अगर समय रहते पुलिस ने कार्रवाई न की तो किसी बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share