उतार प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थानां क्षेत्र में हुयी हत्या की घटना का थानां पुलिस व सर्विलांस टीम के द्वारा मु0 अ0 सं0 – 06/2026 धारा 103 (1), 61(2), 3 (5) B.N.S थाना असोथर से सम्बन्धित प्रकाश में आये/वांछित तीन आरोपी थानां क्षेत्र के टीकर गाँव निवासी रामस्वरूप सिंगरौर की 35 वर्षीय पुत्री मालती देवी उर्फ बुद्धी गाँव निवासी व० सुमेर सिंह उर्फ प्यारे लाल की 35 वर्षीय पत्नी रेनू देवी व थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर गाँव निवासी रामसेवक के 45 वार पुत्र राजू सोनकर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपीगणों द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया है। आरोपी मालती देवी द्वारा बताया गया कि मृतक की पत्नी रेनू देवी से उसका करीब डेढ़ साल से प्रेम सम्बन्ध था। प्रेम इतना प्रगाढ़ हो गया था कि ये दोनो एक दूसरे के साथ स्वतन्त्र रहना चाहते थे। मालती की पूर्व में तीन शादियां हुयी है, वर्तमान में मालती इन तीनों से अलग अपने 09 वर्षीय बच्चे के साथ रेनू के घर से थोडी दूरी पर निवास करती है, किन्तु मालती का अधिकतर समय मृतक के घर उसकी पत्नी रेनू के साथ गुजरता था। इस बात की जानकारी मृतक तथा उसके परिजनों को हो गयी थी, जिसके बाद मृतक द्वारा मालती को अपने घर आने तथा पत्नी रेनू से मिलने के लिये सख्ती से मना किया गया तथा मालती को डांटकर घर से भगा दिया गया था।

जब दोनो लोग आपस में नही मिल पा रही थी व बातचीत नही कर पा रही थीं तो मालती द्वारा रेनू को एक छोटा कीपैड फोन दिया गया जिसका सिम मालती ने अपनी आईडी पर ही जारी करवाया था। इस फोन से रेनू मात्र मालती के मोबाइल नम्बर पर ही देर-देर तक बात करती थी। उपरोक्त दोनों महिला एक दूसरे के बिना नहीं रह पाती थीं। मिलने व बात करने में समस्या होने पर दोनों ने मिलकर सुमेर की हत्या की योजना बनायी। मालती ने अपने पुराने परिचित जितेन्द्र गुप्ता उर्फ जिद्दी पुत्र निरंजन निवासी बहरामपुर थाना थरियांव से हत्या के सम्बन्ध में बात की और कुल 60,000/- रूपये में हत्या करना तय किया। रेनू ने मालती के माध्यम से जितेन्द्र गुप्ता को 8,000/- रूपये नगद दिलवाये तथा शेष रुपया काम होने के बाद देना तय हुआ। मालती द्वारा यह बताया गया कि घटना के पहले जितेन्द्र ने फोन करके बताया कि में घटना के लिये मैं मौके पर आ गया हू व घटना कारित करने के बाद फोन करके बताया कि हम लोगों ने रस्सी से गला दबाकर व चाकू से गला काटकर सुमेर की हत्या कर दी है। मुझे बाकी पैसे दो, घटना में शामिल साथियों को देना है। घटना जितेन्द्र द्वारा अपने दो साथी राजू सोनकर पुत्र रामसेवक व रामप्रकाश उर्फ महू तथा राजू सोनकर पुत्र रामसेवक निवासी बहरामपुर थाना थरियांव के साथ मिलकर की गयी है। मालती, रेनू तथा राजू सोनकर को गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है शेष अन्य दो आरोपी जितेन्द्र तथा रामप्रकाश की गिरफ्तारी के लिये टीमें लगा दी गयी है। शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share