उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दम्पति घायल हो गए। घायलो को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार उन्नाव जनपद के बीघापुर थानां क्षेत्र के महाई गाँव निवासी स्व. शिवदर्शन सिंह का पुत्र संदीप अपनी पत्नी व 8 वर्षीय पुत्र को बाइक पर सवार कर बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा शाहबाजपुर गाँव अपनी ससुराल से रायबरेली जनपद जा रहा था। जब उसकी बाइक सदर कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड पर पहुंची तभी रोड से निकले ट्रक नम्बर UP 65 GT 8351 ने उसकी बाइक को टक्कर मारकर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके हो फरार हो गया।

जिसकी सूचना ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड उमाशंकर शुक्ला द्वारा अपने आला अधिकारियों की दी गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे टीएसआई बृजेन्द्र कुमार राय पुलिस बल के साथ मोटर साइकिल सवार दम्पति व उसके बच्चे को सरकारी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करा दिया। घायलो के परिजनो को घटना से अवगत करा दिया। और ट्रक व मोटर साइकिल को कब्जे में लेकर जेल पुलिस चौकी पर खडी करा दिया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

