उत्तर प्रदेश फतेहपुर की सदर कोतवाली क्षेत्र के तुराब अली का पुरवा रोड पर स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी ऑफिस के सामने रोड पर एक अज्ञात पुरुष गम्भीर अवस्था मे पड़ा हुआ था। अधेड़ के मुँह से ज़्यादा तादाद में खून निकल रहा था। उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार आज 11 बजे के करीब कोतवाली क्षेत्र के तुराब अली का पुरवा रोड पर स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी ऑफिस के सामने रोड पर लगभग 55 वर्षीय अज्ञात पुरुष गम्भीर अवस्था मे रोड पर पड़ा हुआ था।

उसके मुँह से अधिक मात्रा में खून बह रहा था। उसको कोतवाली क्षेत्र के तुराब अली का पुरवा निवासी श्याम लाल यादव के पुत्र देवेंद्र सिंह यादव सरकारी एम्बुलेन्स से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया। वही उसके पास एक अस्पताल का परचा मिला जिसमे कृष्ण पाल निवासी मोहम्मदपुर गजीपुर नाम दर्ज है। अनुमान लगाया गया जा रहा है सायद मृतक टीबी अस्पताल में इलाज कराने आया था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

