उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाने की पुलिस ने थाने पर दर्ज चोरी के मुकदमें से सम्बंधित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया बकरा, अवैध तमंचा कारतूस व घटना में उपयोग मोटर साइकिल बरामद किया। थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाने पर दर्ज मुकदमे के आधार पर हथगाँम थानां क्षेत्र के रामपुर मुआरी गाँव निवासी नियाजुद्दीन के 38 वर्षीय पुत्र कुर्बान उल्ला उर्फ कुर्बान अली व गाँव निवासी मन्सूर के 32 वर्षीय पुत्र मोहीउद्दीन को कर्मेपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी किया गया बकरा और जामा तलाशी से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। बरामद बकरे की पहचान कराकर वादी को सुपुर्द कर आरोपियों को न्यायालय रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

