उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थानां क्षेत्र के जमोह मजरे लमहेटा गाँव के समीप खेतो में थ्रेसर से गेहूं कतरते समय थ्रेसर में किसन का अगौछा फस जाने से किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जमोह मजरे लमहेटा गाँव निवासी स्व. राम दीन का 58 वर्षीय पुत्र राम आशरे गांव में खेती किसानी का काम कर अपने परिवार का जीवन यापन करता था।

आज सुबह वह गाँव के समीप खेतो में थ्रेसर से गेहूं कतरते समय थ्रेसर में उसका अगौछा फस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरन्त थ्रेसर बन्द किया। मगर जब तक बहुत देर हो चुकी थी। राम आशरे की गर्दन अगौछे फसकर टूट गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र विनोद ने बताया कि आज मंगलवार सुबह खेत में थ्रेसर से गेंहूँ कतराई करते समय पिता जी के गले मे पड़ा अगौछा थ्रेसर की बेल्ट में फस गया। लोगो ने थ्रेसर बन्द किया मगर तबतक बहुत देर हो चुकी थी। हादशे के बाद से घर मे सभी का रोरो कर बुरा हाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share