उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थानां क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर बाइक सवार साले-बहनोई चलती बाइक पर नींद की झपकी लगने से डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए। घायल अवस्था मे दोनो को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बाँदा जनपद के बिसंडा थानां क्षेत्र के कोरन गाँव निवासी राम सेवक का 42 वर्षीय पुत्र शिव शंकर बाइक पर सवार होकर बीती शाम कानपुर जनपद के सरसौल गया था।

वहाँ उसके परिजन और रिश्तेदार ईट भट्टे में काम करते है। और सुबह जब वह वापस अपने घर जाने लगा तो ईट भट्टे पर काम कर रहा उसका 40 वर्षीय साला मलखान पुत्र मइया दीन निवासी ग्राम तेंदवा थानां बिसंडा जनपद बाँदा भी साथ चलने को तैयार हो गया। दोनो एक ही बाइक पर सवार होकर जब फतेहपुर जनपद के नेशनल हाइवे 2 पर कल्यानपुर पहुंचे।

तभी बाइक चला रहे शिव शंकर को नींद की झपकी लग गई। और बाइक डिवाइडर से टकराकर गिर गई जिसमें दोनों साले-बहनोई घायल हो गए। घायल अवस्था मे दोनो को इलाज के लिए गोपालगंज सीएचसी पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलो का इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share