उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर बीती देर शाम एक युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी।युवक अपनी दुकान से चौड़गरा जा रहा था तभी ट्रक की चपेट में आकर बाइक सहित फंसकर लगभग 2 सौ मीटर तक घसीटता चला गया। जब तक राहगीर ट्रक को रुकवा पाते तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बिसनामऊ मजरे अल्लीपुर निवासी राम बरन सिंह का पुत्र सत्यम सिंह अल्लीपुर मोड़ पर मौरंग सीमेंट की दुकान खोल रखी थी।

बीती देर शाम दुकान से सत्यम घर जा रहा था। तभी ट्रक की चपेट में आकर काफी दूर तक घसीटता चला गया। स्थानियो ने ट्रक को रोका और ट्रक के रूकते ही भीड़ ने ट्रक चालक को पीट-पीटकर घायल कर ट्रक को आग लगाकर सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जैसे तैसे आग बुझाई और जाम खुलवाने के प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक को कब्जे में लेते ही ग्रामीण उत्तेजित हो उठे और पुलिस से भिड़ने का प्रयास किया। बवाल बढ़ता देख औंग, बकेवर व मलवा थाने की पुलिस बल भी मौके पर पहुँचा।

वही बवाल व जाम को देखते हुए बकेवर पुलिस बल द्वारा भारी वाहनों को बैठका से औंग की ओर डायवर्ट किया गया। मृतक सत्यम की पिछले साल दिसम्बर माह में शादी हुई थी। और एक साल पूर्व ही उसके बड़े भाई की मौत भी अल्लीपुर के समीप एक सड़क हादसे में हुई थी। पत्नी शिवानी देवी व माँ उर्मिला का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर सरोज ने बताया कि उत्तेजित भीड़ की मार से घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

वही अस्पताल में इलाज करा रहे राजस्थान प्रान्त के भीलवाड़ा जनपद के थानां जाजपुर के गोवार निवासी बद्री लाल का 32 वर्षीय पुत्र ट्रक ड्राइवर अपने खलासी जनपद व थानां क्षेत्र के नांबु द्वार निवासी राधे श्याम के साथ मध्य प्रदेश से ट्रक में पशुआहार लादकर कलकत्ता जा रहा था। ट्रक चालक ने बताया चौडगरा ओवर ब्रिज के समीप बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर हमारी ट्रक के नीचे आ गया था। आगे जाकर ट्रक रोका तो खलासी नीचे उतर कर देखने लगा तभी भीड़ ने हमला कर हमको घायल कर दिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

