उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसनापुर गांव में रास्ते से ट्रैक्टर निकालने के बाद दबंग पड़ोसियों ने ट्रैक्टर मालिक की बेटी, पत्नी और बेटे के साथ लाठियों से हमला कर घायल कर दिया मौके पर पहुंचे पिता ने बेटी बेटे और पत्नी को बचाते हुए अस्पताल में भर्ती किया कराया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किशोरी के पिता की तहरीर लेकर कार्यवाई में जुट गई। कोतवाली के हसनापुर गांव के रहने वाले चन्दन सिंह ने बताया कि वह सुबह ट्रैक्टर लेकर घर से निकल रहा था। तभी गांव के दबंग पड़ोसी कमल सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह जो महीनों से रास्ते में गिट्टी, मोरंग और ईट डालकर कब्जा कर रहे हैं। ट्रैक्टर निकालने के दौरान एक ईंट गिर गई तो मैं ट्रैक्टर लेकर निकल गया। तभी दबंग पड़ोसी कमल सिंह, नीलम सिंह, उत्तम सिंह और अतुल सिंह ने घर पर घेराव कर गाली गलौज करते हुये पत्नी, बेटे और बेटी को लाठियों से पीटकर घायल कर दिया। मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंच बीच बचाव किया तो दबंगो ने मुझे भी लाठियों से पीटकर घायल कर दिया। ग्रामीणों की मदद से मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है। इस मामले में सदर कोतवाली प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर निकलने के विवाद में मारपीट हुई है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर जांच की जा रही है। घायलों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है। रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट में आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share