स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत निकयों को ब्रांड एंबेसडर चयन किए जाने का निर्देश दिया गया है। उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले की नगर पंचायत पाकबड़ा ने भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन 2024 का ब्रांड एंबेसडर पर्वतारोही समीर खान को बनाया गया है। अधिशासी अधिकारी पवित्रा त्रिपाठी व अध्यक्ष मोहम्मद याकूब द्वारा सम्मान पत्र सौंपते हुए उनसे स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग देने की अपील की है। जिस पर पर्वतारोही समीर खान ने अधिशासी अधिकारी पवित्रा त्रिपाठी व अध्यक्ष मोहम्मद याकूब ओर समस्त अधिकारीयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की उनको जो सम्मान और जिम्मेदारी मिली है।

इसका निर्वाह वह पूर्ण निष्ठा से करेंगे और शहर,जनता ओर समाज को सफाई के प्रति जागरुक करते हुए गंदगी और कूड़े को खत्म करने के लिए भी आमजन को जागरूक करेंगे। स्वच्छ सर्वेक्षण में यह होगी ब्रांड एंबेसडर की भूमिका स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत वोकल फार लोकल ब्रांड एंबेसडर की भूमिकाएं भी निर्धारित की गई हैं। इनमें मासिक आधार पर स्वच्छ भारत मिशन की टीम के साथ बैठक में सहभागिता और गतिविधियों के आयोजन के लिए सुझाव एवं परामर्श देना, वार्ड स्तर पर स्वच्छता विषय पर आयोजित गतिविधियों का आयोजन करना, श्रमदान कार्यक्रमों, गार्बेज रन, स्वच्छता शपथ जैसे कार्यक्रमों में भागीदारी, दूसरे व्यक्तियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, कचरा अलगाव के प्रति जागरूकता फैलाना, होम कंपोस्टिग, स्वच्छता एप आदि के उपयोग एवं सिद्धांतों के बारे में जनसमुदाय को जागरूक करना तथा निकाय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्वच्छता संबंधी विचारों से जनमानस को जागरूक करना शामिल हैं।:- मुरादाबाद से शाकिर अंसारी की रिपोर्ट

By

Share
Share