उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में स्थित अम्बेडकर पार्क के समीप बीती रात एक ब्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से पास-पड़ोस में हड़कंप मच गया। स्थानियो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल में जुट गयी। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर पार्क के समीप निवासी ऊदल का 35 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार जो ई-रिक्सा चालक था। उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। बताया जाता है कि उक्त ब्यक्ति रिक्सा चलाकर अपना गुजर बसर कर कमरे में काफी समय से रहता था। और कुछ दिन पूर्व मृतक की पत्नी किसी अन्य ब्यक्ति के साथ कही चले जाने के कारण बहुत खोजबीन किया। लेकिन कोई पता न चल सकने के वजह से पत्नी के वियोग में धीरे-धीरे नशे का लती हो गया था। कल दिनांक 20 मई 2024 की रात्रि रोज की भांति रिक्सा चलाकर घर आया था। और सुबह मुहल्लावासियों ने मृत शव देखकर हैरान हो गये। स्थानियो ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। वही मुहल्लावासियों ने बताया कि रात्रि के समय जब रिक्सा लेकर कमरे आया हुआ था तो दो लोग और भी रिक्सा में बैठे हुए थे। वही मुहल्लावासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। और बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत घटना की जांच की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

