उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के महादेन गाँव में सुबह किशोरी की अचानक तबियत खराब होने पर परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घर वालों ने शक के आधार पर पोस्टमार्टम कराने हेतु शव को मार्च्युरी हाउस में रखवा दिया। जानकारी के अनुसार महादेन गांव निवासी बलदेव की 11 वर्षीय पुत्री दुलारी की आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसकी सूचना परिजनों ने सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स ने किशोरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। उधर परिजन पोस्टमार्टम कराने हेतु शव को मार्च्युरी हाउस में रखवा पुलिस को सूचना दे दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

