उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कॉलेज के समीप ई-रिक्सा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें रिक्से पर सवार एक महिला व एक पुरुष घायल हो गए। रास्ते से गुज़र रहे चार पहिया वाहन ने घायलो को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टर भर्ती कर घायलो का इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के बकन्धा गाँव निवासी रमाकांत अपनी 30 वर्षीय पत्नी शुमान देवी के साथ शहर मार्केट करने आया था। जब मार्केट कर ई-रिक्से पर सवार होकर वापस घर जाने लगा तभी कोतवाली क्षेत्र मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कॉलेज के समीप ई-रिक्सा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे रिक्से पर सवार शुमन देवी और पश्चिम बंगाल प्रान्त के कलकत्ता जनपद के पोखरिया थानां क्षेत्र के अरी डगर गाँव निवासी एजाबुल अन्सारी का 35 वर्षीय पुत्र मुस्ताक अन्सारी घायल हो गए।

मुस्ताक अंसारी सदर कोतवाली क्षेत्र के मुराइन मोहल्ले में अपने कुछ साथियों के साथ किराए का कमरा लेकर शहर में टायल्स और पत्थर लगाने का काम करता है। दोपहर को रूम से खाना ख़ाकर नऊवा में काम लगा है वही जा रहा था। दोनो घायलो को रास्ते से गुज़र रहे चार पहिया वाहन ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलो को प्राथमिक उपचार कर वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

