उत्तर प्रदेश फतेहपुर में दिन दहाड़े लूट की घटनाओं का शिलशिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुल्तानपुर घोष थाना के रामपुर बसई गांव के समीप बाइक सवार लुटेरों ने तमंचा की आड़ से बी सी संचालक मां बेटे से लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए। जो कि खाकी वर्दी धारी पुलिस कर्मियों के लिए चुनौती बनता जा रहा है। लगातार आये दिन एक न एक घटनाएं घटित हो रही है। यदि खाकी वर्दी द्वारा इन बाइक सवार लुटेरों पर अंकुश नहीं लगा तो अपराध दिन दुगना और रात चौगुनी की भांति बढता जाएगा। और लोग सरकार को कोसना शुरू कर दें गें। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के डांडीहार गांव निवासी कमलेश पटेल पुत्र छन्ना लाल पटेल अपने गांव से प्रेम नगर यूपी बड़ौदा बैंक की शाखा खोलने जा रहे थे। और साथ में मां की दवां लेने हेतु रामपुर मोड़ छोडना था कि

जैसे ही रामपुर मोड़ पहुंचने से पूर्व खेल मैदान के 100 मीटर आगे पहुंचते ही अज्ञात काली स्पेलेंडर बिना नम्बर तीन लुटेरों ने रुकवा कर एक ने तमंचा निकालकर सटा दिया। और कंधे में टंगा पिट्ठू बैग को दूसरे ने चाकू से काटकर छीन लिया। और तीसरे ने मां का मुंह को दवा दिया और बैग में रखा एक लाख 25 हजार रुपए व गाडी के कागजात एवं स्पेलेंडर की चाबी छीनकर फरार हो गए।वही घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर जांच की अग्रिम कार्यवाहियां शुरू कर दिया। इसी प्रकार से बाइक लुटेरों ने खागा कोतवाली क्षेत्र के उकाथू गांव व कस्बे के ओवर ब्रिज के ऊपर दिन दहाड़े नगदी सहित सोने के आभूषण पार कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share