उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के नयाखेड़ा गाँव में संदिग्ध अवस्था में युवक की घर में ही मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने चार दिन बाद दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकालकर कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।जानकारी के अनुसार नयाखेड़ा गांव निवासी रामेश्वर का 32 वर्षीय पुत्र सियाराम निषाद की संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर मौत हो गई। चार दिन बाद जब पास-पड़ोस के लोगों को कमरे से दुर्गन्ध आने लगी तो इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी। साथ ही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जब दरवाजा तोड़कर देखा तो सियाराम का शव पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों ने बताया कि नौ माह पूर्व उसकी पत्नी चंद्ररेखा अपने मायके चली गई थी क्योंकि शराब के नशे में वह मारता-पीटता था। वहीं रिश्तेदारों का कहना है कि यह घर में अकेला था और फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। लेकिन दुपट्टा फट जाने के कारण मुंह के बल नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

