उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के करसुमा गांव के समीप आम के पेड़ के नीचे खेल रहा एक किशोर व दो बालक बिजली के करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गए। जिनको तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया ल। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के करसुमा गांव निवासी शैलेंद्र कुमार का 7 वर्षीय पुत्र शिव व 6 वर्षीय पुत्र सत्कार और शैलेन्द्र के फूफा गाजीपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गाँव निवासी दिरपाल का 12 वर्षीय पुत्र रोहित तीनों गांव के समीप आम के पेड़ के नीचे खेल रहे थे।

वहां गांव में रिलायंस की बिजली की लाइन खींची जा रही थी। और बचे हुए बिजली के तार को आम के पेड़ में लपेट दिया गया था। उस तार में बिजली का करंट दौड़ रहा था बच्चे खेलते खेलते तार के समीप पहुंच गए और जिससे करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों को जानकारी हुई तो तुरंत घटना की सूचना सरकारी 108 मिल्स को दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

