उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थाने की पुलिस टीम द्वारा अंतर्जनपदीय शातिर चोर को दो चोरी की मोटर साइकिल, चोरी से सम्बंधित माल 100 पैकेट सर्फ एक्सल, एलइडी बल्ब आदि सहित बरामद कर किया गया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी बिन्दकी के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज 28 अगस्त को समय करीब 9.30 बजे थाना बकेवर पुलिस द्वारा जरिये मुखबिर सूचना पर बैठका चौराहा से एक आरोपी राहुल मिश्रा पुत्र अरुन कुमार मिश्रा निवासी ग्राम केशवपुर मेलहिया थाना हथगाँव उम्र 24 वर्ष को मय चोरी के मोटर साइकिल बजाज सीटी 100 नं0 UP78FS9939 व एक गत्ते में 63 अदद वेटो कम्पनी की LED बल्ब व एक प्लास्टिक के बोरे में सर्फ एक्सल 100 पैकेट के हिरासत पुलिस में लिया गया। पूछताछ में पाया गया कि बरामदशुदा प्लास्टिक के बोरे में सर्फ एक्सल 100 पैकेट जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 85/2024 धारा 303(2)/317(2)/3(5) बीएनएस से संबंधित है। अभियुक्त की निशांदेही पर उसके घर ग्राम केशवपुर मेलहिया थाना हथगाँव से एक अदद मोटरसाईकिल पैशन प्रो नं0 UP91M8841 जिसके संबंध में थाना हनुमन्त बिहार जनपद कानपुर नगर में मु0अ0सं0 106/24 पंजीकृत है व एक गत्ते में प्लास्टिक की कोनिया, एक गत्ते में प्लास्टिक के गिलास, एक बण्डल में ट्रैक शूट, दो प्लास्टिक की बोरी में 10 अदद लालटेन, एक गत्ते में सनराइज मसाला 90 पैकेट, 11 अदद प्लास्टिक का धागा, 6 डिब्बा 1-1 लीटर का एशियन पैन्ट, 17 डिब्बा 1-1 लीटर का डिलक्स पेन्ट , दो डिब्बा 10 लीटर का एशियन पेन्ट, 1 डिब्बा 5 लीटर का प्राइमर एक गत्ता शताब्दी शीड, एक बोरी में 36 पैकेट व एक बोरी में 38 पैकेट 500 ग्राम का अज्वाइन, 1 बोरी में नौ पैकेट सिनेमा गुलाल, 1 बन्डल में 16 अदद KTM कम्पनी के ट्रैक्टर का शी0 कवर, 5 अदद ट्रैक्टर का हैन्डिल कवर, एक अदद गत्ते में 95 पाउच के अमूल दूध के पैकेट, 6 अदद 400 ग्राम व 19 अदद 80 ग्राम की सेवई कम्पनी मेमोस, 9 अदद तेल कम्पनी कियो कार्पिन, 19 अदद गोल्डी विरयानी मसाला, 1 प्लास्टिक की काले रंग की त्रिपाल, एक अदद रोस्टर मशीन कैन्ट, एक प्लास्टिक की बोरी में चावल ,एक झाल में जैकेट लोवर आदि मिक्स कपडे, व दो प्लास्टिक की पन्नी में इनर मोजे कैप, जैकेट टीशर्ट आदि बरामद हुआ गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 107/24 धारा 317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/319(2) बीएनएस पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपी राहुल मिश्रा को न्यायालय रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

