उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बिलारी गाँव में उल्टी दस्त के बाद महिला की हालत खराब हो गई। जिसे इलाज के लिए नज़दीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत ठीक न होने पर कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान मंगलवार की रात मौत हो गई। वहीं मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर मारने-पीटने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार गोविंदपुर बिलारी गांव निवासी आशीष की 24 वर्षीय पत्नी मोहनी को मंगलवार की दोपहर अचानक पेट में दर्द के बाद उल्टी दस्त शुरू हो गए। परिजन उसे लेकर नज़दीकी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उपचार के बाद हालत ठीक न होने पर कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। परिजन शव लेकर गांव वापस आए और पुलिस को सूचना दिया। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतिका के पिता अवधेश निवासी कोरो थाना रेवना जिला कानपुर नगर ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी तीन मई 2023 को किया था। शादी के बाद से ससुरालीजन उसे मारते-पीटते थे। पिता के अनुसार मारपीट के चलते ही उसे अधिक चोट लगने के कारण मौत हुई है। पति का कहना है कि उल्टी दस्त के बाद हालत ठीक न होने पर कानपुर ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By