उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थानां क्षेत्र के कस्बे में मेला मैदान के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसको घर लाकर इलाज करवा रहे थे जिसकी इलाज के दौरान घर पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के अमौली गाँव निवासी शिव कुमार का 37 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र कुमार को कस्बे में मेला मैदान के समीप अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया हादशे की जानकारी परिजनों को हुई तो उसको घर लाकर इलाज करा रहे थे। जहाँ देर रात घर मे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई सुघर सिंह ने बताया कि मेरा भाई कानपुर के घाटमपुर में आइस रीजेंशी में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। और शाम को घर लौट रहा था तभी हादसा हो गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414