उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के लोहरन गढ़वा मजरे कोडार गाँव अपने मायके आई महिला दो दिन पूर्व गायब हो गई थी। जिसके शव को पुलिस ने गांव के समीप नाले से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार बाँदा जनपद के जयपुरा थानां क्षेत्र के नानंदा देव गाँव निवासी खुशी चंद की 25 वर्षीय पत्नी सरिता देवी रक्षाबंधन पर अपने मायके ललौली थानां क्षेत्र के लोहरन गढ़वा मजरे कोडार गाँव आई थी। जो दो दिन पूर्व गायब हो गई जिसकी सूचना पिता द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने आज सुबह उसके शव को गांव के समीप नाले से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया आज सुबह पुलिस को सूचना मिली की थानां क्षेत्र के लोहरन गढ़वा गाँव के समीप नाले में एक महिला का शव पानी मे पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे ले लिया गया और गम्भीरता से जाँच पड़ताल की गई तो यह निकल कर आया कि मृतिका के पिता द्वारा कल थाने पर गाँव निवासी अजय के खिलाफ तहरीर दी गई थी। अजय और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर पूंछतांछ की जा रही है। डॉक्टरों के पैनल द्वारा मृतिका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के पिता भगवान दीन ने बताया बेटी रक्षाबंधन पर मायके आई थी। तभी गांव नाते मृतिका का जीजा अजय और उसका साथी लाल यह दोनों बेटी को बहेला फुसला कर साथ ले गए थे। औऱ इन लोगो ने बेटी की हत्या कर दिया पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By