उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के जजमुइया गांव में स्थित दुर्गा मंदिर में झांकी सजाते समय युवक की बिजली के करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जजमुइया गांव निवासी राधेश्याम प्रजापति का 19 वर्षीय पुत्र सुभाष प्रजापति गांव में स्थित दुर्गा मंदिर में झांकी सजा रहा था। तभी वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया, सभी का रो-रो कर हाल बेहाल होता रहा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के मामा अरविंद ने बताया मंदिर में झांकी सजाते समय करंट की चपेट में आकर इसकी मौत हुई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414