उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की औंग थाना पुलिस द्वारा 24 घण्टे में शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार घटना का खुलासा किया गया। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बिन्दकी के पर्यवेक्षण में थाना औंग में 30 अगस्त को पंजीकृत मु०अ०सं० 102/2024 धारा – 303(2)/352 बी.एन.एस विरुध्द तेजू उर्फ तेज बहादुर के पंजीकृत किया गया था। अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाई में आज 31 अगस्त को औग पुलिस द्वारा तेजू उर्फ तेज बहादुर पुत्र पिरथी उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम नयाखेडा मजरा दरियापुर थाना औंग और विवेचना से प्रकाश में आये आरोपी राज भवन उर्फ लूसी पुत्र रूद्रपाल उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम दरियापुर कटरी को ट्रैक्टर की चोरी की बैट्री AMRRON BLACK, नम्बर CCI4708V204313 व चोरी की बैट्री को राहगीर को बेचने से मिले रुपये जामा तलाशी 1700 रुपये के साथ आशापुर गाँव ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमें में धारा 317(2) बी.एन.एस. की बढोत्तरी की गयी है। आरोपीयो को गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाई कर न्यायालय भेजा गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By