उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में परीक्षा ड्यूटी में लगे टीम द्वारा कूटरचित दस्तावेज का प्रयोग कर परीक्षा देने आये आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिले में प्रचलित उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को सकुशल एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा दिये गये आदेश व निर्देश के क्रम में निरीक्षक सुरेशचन्द्र प्रभारी विशेष जाच प्रकोष्ठ जनपद मय हमराह टीम द्वारा अमर शहीद जोधासिंह अटैया ठा० दरियाव सिंह मेडिकल कॉलेज अल्लीपुर परीक्षा केन्द्र पर दौरान चेकिंग लगभग 28 वर्षीय ऋषि कुमार पुत्र मिश्रीलाल निवासी गपकापुर छछूद थाना अछल्दा जनपद औरैया के द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आया जिसको जन्मतिथि में हेराफेरी के अपराध में गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 190/2024 धारा 318(4)/336(3)/340(2) BNS मलवां थाने में बनाम ऋषि कुमार पुत्र मिश्रीलाल निवासी गपकापुर छछूद थाना अछल्दा जनपद औरैया के विरूद्ध पंजीकृत कर आरोपी ऋषि कुमार को आज 31 अगस्त को न्यायालय भेजा गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414