उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में 07 वां राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का शुभारम्भ एवं निर्मित आंगनवाड़ी केन्द्रों के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का अन्नप्रासन, नवनिर्मित आगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण किया गया, कार्यक्रम में पोषण से संबंधित लघु फिल्म भी दिखाई गई एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सजीव प्रसारण हुआ जिसे कलेक्ट्रेट महात्मा गाँधी सभागार में विधायक जहानाबाद राजेंद्र सिंह पटेल,मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, उपस्थिति में देखा व सुना गया। विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल ने गर्भवती महिलाएं यथा-शहाना पत्नी मो0 इसरार, रेखा पत्नी सूरज, सपना पत्नी अखिलेश कुमार, खुशबू यादव पत्नी सन्दीप यादव को पोषण की टोकरी देकर गोदभराई किया, बच्चों (अनिका पुत्री शशि कुमार, राघव पुत्र कुलदीप) को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया, स्वास्थ्य में सुधार अतिकुपोषित अभी पुत्र अनुराग उम्र 01 वर्ष 2 माह निवासी सीतापुर, आंगनबाड़ी केन्द्र-सीतापुर विकासखंड- हसवा फतेहपुर, धीरज कुमार पुत्र रमाकांत उम्र 02 वर्ष 10 माह निवासी हसवा, आंगनबाड़ी केंद्र पासिन का पुरवा, विकास खण्ड हसवा फतेहपुर को (लाल श्रेणी) से सामान्य श्रेणी हरी श्रेणी में लाने के लिए अभिवावकों को अंगवस्त्रम व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने रु0 66 करोड़ की लागत से 45 जनपदों में 555 नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों का रिमोर्ट का दबाकर लोकार्पण किया, के क्रम में विधायक जहानाबाद ने विकास खण्ड अमौली के बंथरा-3, मरवाही का डेरा के नवनिर्मित आगनबाड़ी केन्द्रों का शिलापट्ट का अनावरण कर लोकार्पण किया। विधायक जहानाबाद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार/ केंद्र सरकार द्वारा संचालित कुपोषित से सुपोषण बनाने की योजनाओं को धरातल में क्रियान्वन अपने दत्यिवो का निर्वहन किया जा रहा है जिसमें आंगनबाड़ी की दीदियों के द्वारा सकरात्मक भूमिका निभा रही है। आंगनबाड़ी दिदिया सुपोषण के लिए जन जागरूकता भी कर रही है।
जब भारत की युवा पीढ़ी शिक्षित व स्वास्थ्य होगी तभी प्रधानमंत्री के विकसित राष्ट्र का सपना साकार होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम में आये हुए विधायक जहानाबाद एवं आये हुए अन्य अतिथियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि धरातल पर कार्य कर गर्भवती महिलाओं व बच्चों को स्वास्थ्य व पोषण सुविधाएं दिला रही हैं। इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बालविकास परियोजना अधिकारीगण, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414