उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गाँव में गुरूवार को संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत हो गई। सूचना पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांचपड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार घनश्यामपुर गांव निवासी हरीराम की 28 वर्षीय पत्नी गीता देवी की गुरूवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पति हरिराम ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले दो सालों से क्षय रोग से पीड़ित थी। काफी इलाज करवाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मृतका के माता-पिता सूरत में हैं। उनका कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जाए। जिससे उसकी पुत्री की मौत का सही कारण ज्ञात हो सके।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By