उत्तर प्रदेश कानपुर जिले के बिल्हौर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां अरौल के कोठी घाट पर गंगा नहाते समय छह लोग डूब गए हैं। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है और गाेताखोरों की मदद से एक युवक को अभी बाहर निकाला गया है। बाकी की तलाश की जा रही है, घाट पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र है। पुलिस और प्रशासन के अफसर भी पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने छह एंबुलेंस मौके पर भेजी हैं।
कानपुर में बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र में कोठी घाट पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। गंगा नहाने के दौरान युवक-युवतियों सहित छह लोग नदी में डूब गए, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई। वहीं, स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक सभी स्नान कर रहे लोग आंखों से ओझल हो गए। आनन-फानन मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों और परिजनों को दी गई।
मौके पर भारी पुलिस फोर्स और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। दोपहर करीब डेढ़ बजे गोताखोरों ने एक युवक को बेसुध हालत में नदी से खोज निकाला। बाकियों की तलाश के लिए लगातार टीमें सक्रिय हैं। गंगा में डूबे लोग फर्रुखाबाद और कानपुर नगर के कल्याणपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।