उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के शाहपुर गाँव में विगत बीस दिन पूर्व मारपीट में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान घर पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते चलें कि विगत इक्कीस अगस्त को गांव के ही कुछ लोगों ने मामूली विवाद को लेकर 68 वर्षीय वृद्ध छेदीलाल पुत्र मातादीन को बेरहमी से पीट दिया था। घायल अवस्था मे बृद्ध को परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर इलाज कर रहे थे। एक पखवारा इलाज के बाद परिजन वृद्ध को लेकर घर चले गए और वहीं इलाज कर रहे थे। सोमवार की शाम अचानक तबियत बिगड़ जाने पर परिजन सदर अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By