उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश उत्तम पटेल, विधायक ऊषा मौर्या, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव सहित सपा नेताओं ने सिठौरा गाँव में एक जनसभा को संबोधित किया। कहा कि समाजवादी पार्टी 2027 में दलित पिछड़े, अल्पसंख्यक, सरकार से प्रताड़ित सामान्य वर्गों के सहयोग से सरकार बनाने जा रही है। सपा ही एक ऐसी पार्टी है जो समता मूलक समाज की स्थापना के लिए ईमानदारी से कृत संकल्प है। प्रदेश में फर्जी मुठभेड़ की बाढ़ आ गई है। जिसमें दलित, पिछड़े और मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है। जिले में सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबने किसान के बेटे को दिल्ली की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचाया है। जिसके लिए वे हमेशा आभारी रहेंगे। उन्होंने संसद का चित्र प्रस्तुत करते हुए कहा कि विभिन्न धर्मो, वेशभूषा,भाषाओं के लोग एक साथ मिलकर देश को सजाने और संवारने का काम करते हैं। लेकिन कुछ लोग जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन जब तक समाजवादी पार्टी और समाजवादी सोच के लोग हैं। देश और समाज को बंटने नहीं दिया जाएगा। तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भीड़ ने पहली बार आए सांसद पटेल का स्वागत किया। हुसैनगंज विधानसभा की विधायक ऊषा मौर्या ने कहा कि जनता की बदौलत वे आज इस स्थिति में हैं कि क्षेत्र के लोगों को विकास के कार्य के उपहार दे सकती हैं। जनता ही जनार्दन होती है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से मानसिक रूप से तैयारी कर लेनी चाहिए। क्योंकि इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। किसी भी व्यक्ति की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी में हर वर्ग, हर धर्म के लोग जुड़ रहे हैं क्योंकि अखिलेश यादव ही ऐसे नेता हैं जो प्रदेश का संपूर्ण विकास करा सकते हैं और सब को साथ लेकर चलने वाले नेता हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में जो सौगातें दी गई है। वह किसी भी सरकार में नहीं है। जसराजपुर के प्रधान हरि ओम सिंह ने सांसद नरेश उत्तम पटेल को अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत जसराजपुर एवं इरादतपुर चतुर्भुजपुर उर्फ कुंभीपुर, अजनई, ठाकुरपुर सहित लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों के विद्यार्थी, मजदूर और किसान नवीन मंडी तथा स्कूल आवागमन के लिए सबसे अधिक उपयोग कोई जाने वाला एक रास्ता जो जसराजपुर से मेडई पुर होते हुए खागा जाता है। बहुत ही खराब स्थिति में है जिसकी कुल लम्बाई लगभग तीन किलोमीटर है। क्षेत्र के विद्यार्थी, मजदूरों और किसानों को उक्त मार्ग से जसराजपुर से मेडईपुर रोड तक नया रोड बनवाएं जाने की मांग किया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414