उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र की अफ़ोइ पुलिस चौकी अंतर्गत बढैय्यापुर मजरे कोडारवर गाँव में
आज दोपहर के समय हो रही बारिस के बीच गिरी आकाशीय बिजली से एक किशोरी झूलस गई। बारिस के समय राममूरत की 14 वर्षीय पुत्री मनीषा देवी अपने घर के अंदर थी तभी पड़ोस में अकाशीय बिजली गिरने से किशोरी भी उसकी चपेट में आ गयी जिससे उसको तुरन्त परिजन इलाज के लिए सीएचसी हथगाम लेकर पहुँचे। जहाँ मौके पर मौजूद डॉक्टर ने किशोरी को भर्ती कर इलाज में जुट गए। इलाज के बाद किशोरी खतरे से बाहर बताई जा रही है।

By

Share
Share