उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के कंधीय बेसड़ी गाँव के समीप खेतो से जानवरो के लिये चारा लेने गया युवक करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। तुरन्त परिजनो ने उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार बेसडी गाँव निवासी हरिओम यादव का 21 वर्षीय पुत्र अंकित यादव गाँव के समीप खेतो से जानवरो के लिए चारा लेकर घर लौट रहा था। तभी 11 हज़ार लाइन के नीचे झूल रहे तार से सिर पर रखा बोझ तार से छू गया। और अंकित बिजली के करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। तुरन्त परिजन उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

जहाँ डॉक्टर ने जाँच के उपरांत मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामे की कार्यवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बड़े भाई राजू ने बताया अंकित खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था। वह खेत जानवरो के लिए चारा लेने गया था। खेतो से 11 हजार की लाइन बिल्कुल नीचे से होकर निकली होने के चलते तार लटक रहे थे। चारे का का बोझ सिर पर रखा होने की वजह से बोझ 11 हज़ार बिजली की लाइन के तार से छू गया। जिससे भाई गम्भीर रूप से झुलस गया इलाज के लिए अस्पताल लाए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कई बार विभाग में शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नही की गई। खेतो की जुताई के दौरान बांस के डंडों से तारो को ऊपर कर काम करना पड़ता है। हादसे के बाद से मृतक की पत्नी रीता देवी, माँ सुमित्रा देवी और उसके एक का रोरो कर हाल बेहाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By