उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र में पिकअप गाड़ी में जैक लगा उसमे काम करते समय एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। वाहन की टक्कर से पिकअप में लगा जैक हट गया। जिससे पिकअप के नीचे लेटकर गाड़ी ठीक कर रहा मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। पास खड़े लोगो नें घायल मिस्त्री को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टर ने हालत गम्भीर देख रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जबरापुर गांव निवासी चंद्रपाल का 32 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार कस्बे में ललौली रोड स्टेट बैंक के सामने स्थित एक दुकान में गाड़ी मरम्मत करने का काम करता था। शनिवार एक पिकअप गाड़ी को बनाने जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर पुल के समीप गया था।वह पिकअप को जैक में लगाकर नीचे लेट कर गाड़ी बना रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने पिकअप गाड़ी में टक्कर मारते हुए निकल गई। जिसके पिकअप का जैक निकल गया। और मिस्त्री शुभम कुमार पिकअप गाड़ी के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मिस्त्री को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहा डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने जाँच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By