फतेहपुर। राधा नगर थाना क्षेत्र के ढकौली गांव के समीप स्थित बीती रात एक अधेड़ कुँए में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी सुबह जब ग्रामीणों को हुई तो घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बृद्ध को कुँए से बाहर निकला कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचवाया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। वही घायल के परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रमवाँ गांव निवासी स्वर्गीय इन्दल साहू का 55 वर्षीय पुत्र भोंदू साहू का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता। अचानक उनकी घर में बिना किसी को कुछ बताएं गायब हो जाने की आदत है।

बीती रात भी वह घर से गायब हो गए थे। उनकी काफी खोजबीन की गई मगर रात कुछ पता नहीं चला सुबह ढकौली के ग्रामीणों ने फोन कर घटना की सूचना दिया तो मौके पर जाकर देखा तो पिता जी गंभीर रूप से घायल होकर कुँए में पड़े थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुँए की गैस हटाने के बाद पिता जी को कुँए से बाहर निकला कर सरकारी 108 एंबुलेंस से इलाज के जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By