उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के कुम्हारन का पुरवा गाँव में संदिग्ध अवस्था में युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वहीं मृतिका के पिता ने पति सहित चार लोगों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार कुम्हारन का पुरवा गांव निवासी सलमान उर्फ मनीष की 22 वर्षीय पत्नी सलमा उर्फ मनीषा ने संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतिका के पिता जलील अहमद निवासी सरांय अख्तियार थाना सलवन जनपद रायबरेली ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी चार वर्ष पूर्व की थी। जिस पर उसने बाइक दहेज में दी थी, लेकिन ससुरालीजनों ने बाइक वापस कर अपाचे बाइक की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर पति, सास, देवर सहित चार लोगों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उसकी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद दामाद सहित पूरा परिवार मौके से फरार है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By