उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां विकास खण्ड के चौडगरा पावर हाउस मे शासन के आदेश से एकमुश्त समाधान योजना के तहत विद्युत मेले कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे विधुत बिल की समस्या का निस्तारण किया गया। मेघा मेले कैंप मे विधुत विभाग के अधिकारियो मे अधिशासी अभियन्ता हरिओम सोनी, अधीक्षण अभियन्ता एस के लोहिया ,उपखण्ड अधिकारी बिंदकी रोड उपदेश राज, अवर अभियन्ता विवेक शर्मा, साथ ही कार्यवाहक सहायक महेश बाबू मौके मे मेघा कैंप मे रहकर क्षेत्रीय लोगो की समस्याओ को सुना। मेघा कैंप मे मलवा, देवमई विकाश खण्ड के सभी गांव के लोगो ने इस मेले कैंप मे विजली की समस्या को प्रार्थना पत्र देकर निस्तारण करवाया ।जिसमे की विजली के बिल की समस्या से परेशान लोगो ने विधुत मेघा कैंप पर आकर 150 लोगो ने प्रार्थना पत्र दिए जिसमे की विधुत मेला कैंप मे उपखण्ड अधिकारी उपदेश राज ने बतायाकि तत्काल 82 लोगो की समस्याओं का निस्तारण कराया गया। विद्युत अवर अभियंता विवेक शर्मा ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना का लाभ मे 86लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया हैँ। विद्युत बिल में करीब आज इस मेघा कैंप में 15 लाख रूपये विधुत बिल पुरे मेघा कैंप मे जमा हुआ हैँ। इस विद्युत मेघा कैंप मे जो लोग रह गए हैं। वह अपना बिल गांव गांव मे मेले कैंप का आयोजन लगातार हो रहा हैँ। वहां अपनी समस्या को बताकर निस्तारण करवा सकते हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By