उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा नगर के नौबस्ता रोड स्थित बड़े हनुमान मंदिर से कलश यात्रा निकली गई। यह कलश यात्रा नौबस्ता रोड से जीटी रोड होते हुए गौरव पार्टी लान पहुंचकर कलश स्थापित करेंगे। नगर के जीटी रोड गौरव पार्टी लान में आगामी 25 दिसंबर से होने वाले राम कथा के आयोजन में नौबस्ता रोड स्थित हनुमान मंदिर से कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा नौबस्ता रोड से जीटी रोड होते हुए गौरव पार्टी लान पहुंच कर यात्रा का सपापन किया जाएगा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह के अलावा उनके प्रतिनिधि पति रामगोपाल सिंह, मानस चातिकी वैदेही सुरभिजी चित्रकूट धाम, उदय प्रताप सिंह, राकेश सिंह, सुभाष केसरवान, माया शिवहरे, आदि नगर के लोग कलश यात्रा के आगे आगे चलते रहे कलश यात्रा के आगे डीजे की धुन बजती रही। नगर डीजे की इस धुन से राम मय रहा। कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन लगा रहा। आने जाने वाले वाहनों को पुलिस सही तरीके निकालते रहे। जिससे कलश यात्रा में किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न नही हुआ।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By